ग्राम पंचायत जैतपुरा में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

ग्राम पंचायत जैतपुरा में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

विधायक रामलाल शर्मा और प्रधान रामवरूप यादव ने किया लोकार्पण, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेश गुलिया ने की

चौमूँ निस। ग्राम पंचायत जेतपुरा में शनिवार को विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य विशिष्ट अतिथि प्रधान रामस्वरूप यादव व सरपंच डॉ.सुरेश गुलिया की अध्यक्षता में विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में आमजन को सक्रिय व जागरूक रहना चाहिए। आमजन की सक्रियता से ही जनप्रतिनिधियों को विकास कार्य करवाने की ऊर्जा मिलती है। इस अवसर पर सरपंच डॉ.सुरेश गुलिया ने बताया कि रेलवे लाइन के पास से माणिगरों की ढाणी की ओर सीसी सड़क लागत 20 लाख व बरालो की ढाणी में सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 16 लाख का लोकार्पण किया गया। साथ ही नरसिंह जी सोढ की ढाणी में बोरिंग का मुहूर्त लगा कर कार्य का शुभारंभ किया गया है।
         इस मोके पर विशिष्ट अतिथि प्रधान रामस्वरूप यादव, भाजपा बाँसा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, उपसरपंच बाबूलाल झाझड़ा, जीएसएसएस व्यवस्थापक सुवालाल माणिगर, पूर्व सरपंच भट्टों की गली रामनिवास घोसल्या, वार्डपंच राजू बराला, सुरज्ञान माणिगर, मोहन माणिगर, नानगराम माणिगर, अर्जुन माणिगर, नच्छूराम माणिगर, नानूराम गौरा, दिनेश गौरा, बनवारी माणिगर, मुकेश माणिगर, सूरजमल माणिगर, मुकेश माणिगर, रमेश झांझड़ा, रमेश बराला, रामेश्वर बराला, सीताराम बराला, भगवानसहाय निठारवाल, दिनेश बराला  सहित कई जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने फीता काटकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर प्राथमिकता से समाधान करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।