सकल जैन समाज द्वारा विजय जुलूस निकालकर किया आभार
गंगापुर/ जैन धर्म के पवित्र व आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध मे पिछले दिनों पूरे देश में जैन समाज द्वारा विरोध में धरना प्रदर्शन व आंदोलन किये जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा उस अधिसूचना को पुनः लेने तथा तीर्थ स्थल की पवित्रता बनाए रखने की घोषणा के साथ ही कई दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया।
इसलिए गंगापुर सकल जैन समाज द्वारा इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए विजय जुलूस का आयोजन किया गया । जो शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय चंद्रप्रभु मंदिर से प्रारंभ होकर कुंड चौक, मुख्य बाजार, अग्रसेन रोड ,भूत बावजी ,बस स्टैंड होते हुए सोहस्ती वाटिका में संपन्न हुआ। सकल जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश सिंघवी ने बताया कि विजय जुलूस में आसपास के स्थानों से बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी सम्मिलित हुए जिनमें सहाड़ा, पोटला ,लाखोला, नान्दसा, आमली आशाहोली व कांगणी के श्रावक उपस्थित रहे । जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष हाथ में जैन पताका लेते हुए जैन समाज की एकता के जयघोष लगा रहे थे । जिनमें तेरापंथ समाज के अध्यक्ष घेवर चंद बाबेल ,नवरत्न हिरण ,रमेश हिरण, कैलाश कोठारी, प्रकाश पिछोलिया, विनोद पिछोलिया, चमन लोसर, राजेश राका, प्रशांत सिंघवी, प्रकाश बोलिया व राजेश गोखरू सहित अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे।