सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम


सालासर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम शोभासर मैं मंगलवार सुबह से ग्रामीणों ने लोसल से रतनगढ़ रोड के अधूरे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोड को बंद कर प्रदर्शन किया। सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि शोभासर गांव में बिना सड़क निर्माण के टोल टैक्स चालू करने 
 ग्रामीणों ने रोड को जाम किया। इस दौरान तकरीबन  2 घंटे तक  सड़क के दोनों तरफ पर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर सालासर s.h.o. संदीप कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइस की एवं सड़क ठेकेदार से भी बात की व सुजानगढ़ एसडीएम से बात कर सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान को बताया कि 24 दिसंबर से इस सड़क का निर्माण चालू हो जाएगा। संदीप कुमार बिश्नोई व एसडीएम मूलचंद लुणिया की समझाइश पर ग्रामीणों ने रास्ते को खोला तथा ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि आगामी 24 दिसंबर तक काम चालू हो जाएगा तब तक ठीक है अन्यथा 25 दिसंबर को वापिस रोड जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद में भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं अधूरे निर्माण को लेकर एसडीएम को पूर्व से ग्रामीणों ने ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन इस और अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अधूरे निर्माण से स्टैंड पर स्थित दुकानदारो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान महेश कुमार राव कांग्रेस नेता सिकंदर खान बनवारी लाल प्रमोद शर्मा अनिल शर्मा दामोदर प्रसाद शर्मा मोहसिन खान पूर्ण सिंह सचिन राकेश संदीप डूडी अरुण डूडी नथमल जांगिड़ गोविंद नाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।