कार्यकर्ता केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाए- स्वामी सुमेधानंद
चौमूँ निस। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के नौ वर्ष यशस्वी रूप से पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद और विधायक द्वारा टिफ़िन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की। इस दौरान विधानसभा में किए गए कार्यों की जानकारी, केंद्र सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी, कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा आदि विषयों पर चर्चा की। अपने अपने घर से टिफ़िन लेकर पहुँचे कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से एक स्थान पर बैठकर भोजन किया गया। सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि केंद्र की भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रत्येकवर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे उनके खातों के माध्यम से मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अपने बूथ पर घर घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों से साँझा करें। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की मज़बूत रीढ़ स्तंभ होता है और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को मज़बूत करने के लिए आमजन से जनसंपर्क कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास करें। इस मौक़े पर अल्पकालीन विस्तारक रमेश पाल, राजेश भारद्वाज, विजय सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, उपप्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश चौधरी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दूसाद, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पार्षद बाबूलाल यादव, राहुल शर्मा, मुकेश सिद्ध, गजेंद्र यादव, संदीप शर्मा, बाबूलाल सेनी, मोहन लाल यादव, आलोक जांगिड, मुकेश चोपड़ा, महेश सेरावत, ओम सिंह, बजरंग कुमावत, मनोज कुमावत, गुलाब लामबा, हनुमान खोज, धर्मेंद्र बंजारा, संदीप कुमावत, कैलाश सेनी, मुकेश जोशी, प्रह्लाद टेलर, अखिल पारासर, मुकुल अग्रवाल, नितिन आदि लोग उपस्थित रहे।