रामलीला देखने उमड़ रही भीड़
जयपुर टाइम्स
राजलदेसर। कस्बे में काफी वर्षा बाद शरादीय नवरात्र में वीर हनुमान सेवा समिति लालकुआं ढाणी बास की ओर से करवाई जा रही रामलीला में काफी संख्या में लोग देखने आ रहे हैं। विनोद शर्मा के सानिध्य में चल रही रामलीला में गुरूवार रात्री में नागोर के कलाकारों की ओर से किए जा रहे अभिनेय अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाद संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ वध,लक्ष्मण मुर्छित होना, हनुमान भरत मिलाप, संजीवनी बूटी लाना,की लीला ने उपस्थित दर्शकों को की खूब तालियां बटौरी। रामलीला शुरू होने से पूर्व विनोद शर्मा ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की। लीला का संचालन राजेन्द्र एडवोकेट व विकास शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।