शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग छात्रा मिली, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

 शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग छात्रा मिली, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
 शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग छात्रा मिली, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

बीकानेर(सुरेश जैन ). पिछले पांच दिनों से धरना-प्रदर्शन और अल्टीमेटम के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन के सामने किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था, इस बीच बुधवार को उस वक्त पुलिस ने राहत की सांस ली जब दोनों लड़कियां को चैन्नई में दस्तयाब कर लिया। लड़कियों को ढूंढने में बीकानेर पुलिस के साथ-साथ चैन्नई पुलिस का बड़ा योगदान रहा। अब दोनों लड़कियों को जल्द ही पुलिस बीकानेर लेकर पहुंचेगी। जहां संभावना जताई जा रही कि यहां पुलिस द्वारा की जाने वाली पूछताछ में कई बातें और सामने आ सकती है।

दरअसल, दोनों की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि बीते शुक्रवार की देर शाम श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर पहुंचने के बाद छात्रा और शिक्षिका ने छह दिन बिना रूके सफर किया है। जिनका अंतिम स्टॉप चैन्नई रहा। जानकारी के अनुसार इससे पहले शनिवार को दोनों की लॉकेशन पहले जयपुर और इसके बाद मुंबई आई थी। इसके बाद दोनों कोच्चि, तिरूंवतपुरम होते हुए मंगलवार की शाम चैन्नई पहुंची, जहां दोनों एक सेंटर में रूकी हुई थी। इनकी लॉकेशन ट्रेस होते ही बीकानेर पुलिस की सूचना पर चैन्नई पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों लड़कियों के मिलने के बाद जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली, वहीं दूसरी और डूंगरगढ़ में बनी तनावपूर्ण स्थिति में काफी हद तक शांति बन गई। लड़कियों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली कि उनकी बेटियां सुरक्षित मिल गई। लेकिन इन सबके बीच अभी भी कई सवाल खड़े है जो अपने जवाब मांग रहे है। हालांकि इन सवालों पर अभी पुलिस ज्यादा कुछ बोल नहीं रही, पुलिस का कहना है कि लड़कियों से पूछताछ करने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि लड़कियों के दस्तयाब होने से क्षेत्र में अब शांति का माहौल बन रहा है। जो भीड़ थाने के बाहर एकत्र थी, वह अब छंटने लगी है। वहीं, स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष सोनी व बालिका परिजन, गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी व टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने चैन्नई पहुुंचकर छात्रा व शिक्षिका को दस्तयाब कर अपने कब्जे में ले लिया है। छात्रा के पास पहुंचे परिजनों ने छात्रा के पिता व घरवालों से वीडियो कॉल पर बात भी करवा दी है। बताया जा रहा है कि बालिका और शिक्षिका को लेकर टीम चैन्नई से रवाना हो रही है जो गुरुवार तक श्रीडूंगरगढ़ पहुंच जाएगी।