वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ आयोजित
चौहटन/चौहटन उपखंड क्षेत्र के नजदीकी राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंवार मेघवाल बस्ती उपरला का वार्षिकोत्सव समारोह चौहटन प्रधान रूपाराम सारण शिक्षा विभाग के सीबीईओ लक्ष्मण सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, वार्षिक उत्सव समारोह में पधारे अतिथियों ने सरस्वती मां की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं इसी बीच कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी लक्ष्मण सोलंकी ने बच्चों को कहां है कि आज के समय में शिक्षा से ज्यादा कुछ महत्व नहीं है आप अच्छी शिक्षा पाकर एक देश के अच्छे नागरिक बन कर हमारे देश की सेवा के लिए सदा आगे बढ़े इसी बीच प्रधान रूपाराम सारण ने भी कार्यक्रम में पधारे महिलाएं सहित गांव के लोगों को हमेशा अपने बच्चों को सोशल मीडिया के जमाने से दूर रख कर शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही है। इस दौरान कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया। गांव के भामाशाह किशन लेगा ने तमाम ग्राम वासियों का एवं स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया वह इसी मौके पर और भी कई गांव के लोग मौजूद रहे।इस विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अमराराम एसीबीईओ,हरिदेव उपरला ,युवराज कागा प्रधानाचार्य मॉडल विद्यालय सहित कई जने थे इस कार्यक्रम में उपस्थित इस मौके पर ग्रामीण जनो ने खूब आगे बढ़कर विद्यालय को में भामाशाह के स्वरूप काफी सहयोग किया किसनाराम लेगा, दुदारामराम लेगा, भारूराम विश्नोई, हेमाराम पंवार,भभुताराम राम बिश्नोई ,खेमाराम लेगा,जसु भाटी,भजनलाल गोदारा,ओमप्रकाश गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा,सताराम लेगा, केशाराम पंवार व मनीराम गोदारा ने विद्यालय के इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में अच्छा सहयोग दियाभामाशाह इस कार्यक्रम का मंच संचालन भंवराराम ने किया इस विद्यालय की संस्था प्रधान माया शर्मा ने अपने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया हुई विद्यायल शिक्षिका सुमन मैडम ने भी अपने विचार रखे