मीणा समाज की 250 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के मीणा गेस्ट हाउस में रविवार को मीणा समाज की ओर से पार्षद महावीरप्रसाद मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में समाज की 10वीं, 12वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक ओर राजकीय सेवा में चयन लगभग 250 प्रतिभाओं का मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पांच समाज के रत्नों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आईएएस वेकेंट राजा, RTD. IRS महावीर प्रसाद मीणा, मीणा समाज झुंझुनू जिला अध्यक्ष दलीप कुमार मीणा, अध्यक्ष रामनिवास मीणा, चंपालाल मीणा, मूलचंद मीणा, तहसीलदार पवन मीणा, प्राचार्य हरीश मीणा, जिलाध्यक्ष सुनील मीणा आदि ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की प्रतिभाओं को समय समय पर सम्मानित करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिले भर से सैकड़ों की संख्या में आए हुए मीणा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय मीणा ने किया। इस अवसर पर गोविंदराम मीणा, मूलचंद मीणा, सुमेर मल मीणा, सुरेश कुमार मीणा, जितेन्द्र मीणा, नरेन्द्र मीणा, लालचंद मीणा, कानाराम मीणा, दलीप मीणा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।