जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण
चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि आमजन में कैम्पों के प्रति चाहत भी है और कैम्पों में आमजन के लिए राहत भी है। महंगाई राहत कैम्पों में आमजन भरपूर उत्साह दिखा रहे हैं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को कैम्प का भरपूर लाभ मिल रहा है। एक ही जगह राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन होने पर जब लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती है तो देखकर मन खुश होता है।जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर एवं मनोरंजन क्लब में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने उपस्थित जनों से रजिस्ट्रेशन और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कैम्प में आने वाले सभी लाभार्थियों के लिए पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था तथा छाया की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कैम्प में आने वाले किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। लाभार्थियों को योजनाओं तथा कैम्प गतिविधियों की समुचित जानकारी दी जाये। दिव्यांगजन, विशेष योग्यजनों एवं वृद्धजनों के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।खुश नजर आए लाभार्थी चूरू पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और उनसे योजनाओं के विषय में चर्चा की॥ उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभव पूछे तो लाभार्थियों ने चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान के साथ राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया।इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा, एपीआरओ मनीष कुमार, लाभार्थी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।