पोक्सो के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग 

पोक्सो के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। कोतवाली पुलिस थाने में करीब एक सप्ताह पहले पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें अब तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस सम्बंध में साढ़े 14 साल की पीड़ित बालिका के परिजनों ने शहर के मौजीज लोगों के साथ उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को एक ज्ञापन सौंपकर बताया है कि प्रकरण के तहत मुख्य आरोपी ग्राम शक्ति बैंक में काम करने वाले कमलेश गुर्जर ने हुक्की डुक्की कैफे में चाकू की नोक पर साढ़े 14 साल की नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया। इस कार्य में कैफे मालिक शक्तिसिंह व एक अन्य व्यक्ति करण बहरिया ने भी आरोपी कमलेश गुर्जर का सहयोग किया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना का एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, इसलिए जल्द से जल्द गिरफ्तारियां की जावे। 
 दूसरी ओर पुलिस पर घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज भी रिकार्ड पर नहीं लेने के आरोप लग रहे हैं। प्रशासन से परिजनों ने मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के लिए डीएसपी सुजानगढ़ को निर्देशित किया जावे या फिर किसी अन्य जांच अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की व्यवस्था की जावे। वहीं उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने इस मामले में समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। दूसरी ओर नाबालिग बालिका के परिजनों ने आरोपी पक्ष के लोगों पर राजीनामा करने के लिए दबाव डालने व धमकाने के आरोप भी लगाये हैं। 

कैैफे के नाम पर क्यों हो जाते हैं अनैतिक -
 सुजानगढ़ में इन दिनों अनेक कॉम्लेक्सों के उपरी मंजिलों पर कैफे संचालित हो रहे हैं। सारे कैफे संचालकों को पुलिस ने दीवाली से पहले की चैकिंग करके कह दिया था कि सारे केबिन हटा दो। इसके बावजूद कैफे में केबिन के गेट नहीं हटाये गये और कैफे की आड़ में कुछ लोग अनैतिक कार्य कर जाते हैं। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि प्रशासन ने सख्ती से केबिन सिस्टम बंद क्यों नहीं करवाया है। 

परिजन भी रखे अपने बच्चों पर नजर- 
 सबसे पहली बारी उन परिजनों की आती है, जिनमें उनके बच्चे कैफे जैसे स्थानों पर जाते हैं और माता-पिता किसी प्रकार की निगरानी रखने में कोई रूचि नहीं दिखाते। ऐसे परिजनों को अब ज्यादा सचेत होने की आवश्यकता है कि अगर उनका लड़का या लड़की कैफे जा रहे हैं, तो किसके साथ जा रहे हैं और क्यों? क्योंकि कॉफी तो घर पर भी बनाई जा सकती है। क्योंकि इससे पहले भी एक कैफे में इस प्रकार के आरोप लग चुके हैं।