पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा किया जा रहा है विद्यार्थियों के हित में अनुकरणीय कार्य- जोशी
राज्य में विशिष्टातिविशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सरकार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करती है । यह वे लोग हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम गढ़े हैं। वर्तमान में पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के द्वारा विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु पुरस्कृत शिक्षक फोरम के राज्य महासचिव रामेश्वर लाल शर्मा के निर्देशन में सेकेंडरी परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका तैयार की गई जो शिक्षा विभाग के लिए अनुकरणीय पहल हैं । यह बात शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद जोशी ने शाहपुरा पुरस्कृत शिक्षक फोरम सदस्यों के आग्रह पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुस्तिका विमोचन के अवसर पर बोलते हुए कही । पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला समिति के सदस्य परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि फोरम द्वारा तैयार की गई परीक्षा तैयारी पुस्तिका में सभी विषयों के विषय ज्ञाताओ ने पाठ्यक्रम के अनुरूप इसे बेहतरीन तरीके से तैयार किया है । वरिष्ठ पुरस्कृत शिक्षक बालकृष्ण पंचोली ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा है कि शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों के हितों में संलग्न रहते हैं और अपने अपने क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से शिक्षा में परिवर्तन की अलग जगाते हैं । विमोचन में उपस्थित कार्यालय परिवार के सदस्यों का आभार वरिष्ठ पुरस्कृत शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा ने किया । इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति चांद खां कायमखानी ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम के सदस्यों का कार्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया ।