राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में मेडिकल संयुक्त संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन 

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में मेडिकल संयुक्त संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन 


चूरू। राज्य सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल विधेयक को फिर से पेश करने और इसे विधानसभा से पारित कराने के संबध में मेडिकल संयुक्त संघर्ष समिति चूरू के द्वारा  कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध जताया इंडियन मेडिकल  एसोसीयन के संगठन सचिव डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा तैयार किया गया राइट टू हेल्थ बिल का हम स्वागत करते हैं। और जनमानस के लिए होना भी चाहिए लेकिन इस बिल के अंदर कुछ कमियां हैं। जो दुरस्त करने के लिए संयुक्त संघर्ष समिति के सभी लोग एकत्रित हुए है। इस बिल के अंदर आपातकालीन सेवा निजी क्षेत्र के अंदर कोई लेता है तो उसका पूर्ण भरण कोन करेगा इसका बिल के अंदर कोई उल्लेख नहीं है। आपातकालीन सेवा को परिभाषित नही किया गया कौनसी चीज आपातकालीन होगी कोनसी चीज सामान्य होगी इसका कोई उल्लेख नहीं इस से जनमानस व चिकित्सा परिवार में वैमनष्य पैदा होगा उसको दुरस्त करने के बाद पेश करे जिससे चिकत्सा परिवार में व जनमानस में एक खुशी कि लहर होगी ।बिल चिकित्सकों के हितों का कोई ध्यान नहीं रखा गया । इस मौके पर आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह, डॉ. संदीप अग्रवाल, राजस्थान प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन "उपचार" सीकर-जोन सचिव डॉ.राहुल कस्वाँ, जिला-अध्यक्ष डॉ. अभिषेक आर्य, डॉ.नवीन शर्मा,डॉ.राकेश डूकिया , रामनिवास ढूकिया, आदि मौजूद रहे ।