पेंटिंग के माध्यम से दिया वर्षा जल संरक्षण का संदेश

पेंटिंग के माध्यम से दिया वर्षा जल संरक्षण का संदेश


चूरू। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन, चूरू के माध्यम से बाल निकेतन में वर्षा जल संरक्षण अभियान के तृतीय चरण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या उषा मिश्रा व दीपिका शर्मा ने बताया कि पीने योग्य शुद्ध पानी का स्तर दिनोंदिन घटता जा रहा है इसलिए वर्षा जल का संग्रहण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पानी बचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उद्देश्य जल का संग्रहण का संदेश देना है। विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से पानी की भूमिका तथा उपयोगिता, मानव तथा अन्य जीवों के लिए पानी की आवश्यकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सीताराम रोलीवाल, अभियान के जिला प्रभारी नीरज जांगिड़, करिश्मा शर्मा, कोमल सोनी, स्नेहा गौड़, अंकिता मटोलिया, नितेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर कृतिका बाजोरिया, मानसी रिनवा, नव्या पोद्दार, भव्या अत्रेय, यशराज भाटी, निशिका व वंशिका को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई।