बृहस्पति धाम मंदिर में दिशा सूचक लगाया गया

बृहस्पति धाम मंदिर में दिशा सूचक लगाया गया

जयपुर, 30 जून। बृहस्पति धाम मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दिशा सूचक लगवाया गया। यह दिशा सूचक महारानी फार्म हाउस रोड डालडा फैक्ट्री फ्लाईओवर के आगे निगम पार्षद वार्ड 81 जय वशिष्ठ के सानिध्य में, समाजसेवी संगीता व्यास और विनोद व्यास की उपस्थिति में लगाया गया। इस दिशा सूचक से भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी।

बृहस्पति धाम मंदिर जयपुर में महारानी फार्म हाउस रोड पर स्थित है। यह मंदिर 7 जुलाई 2009 को बनकर तैयार हुआ था और जयपुर के पुराने शहर से अधिक दूर नहीं है। जयपुर हवाई अड्डे से मात्र 10 मिनट की दूरी पर स्थित यह मंदिर द्रव्यवती नदी के तट पर है, जो पूरे शहर में बहती है।

मंदिर का निर्माण गुरु नरेंद्र शर्मा की प्रेरणा से हुआ था। उन्हें भगवान देव गुरु बृहस्पति का दर्शन हुआ जिसमें उन्हें भगवान बृहस्पति के लिए एक भव्य मंदिर बनाने का निर्देश मिला। इस निर्देश के अनुसार, गुरु नरेंद्र शर्मा ने भगवान बृहस्पति के आशीर्वाद से 45 दिनों के भीतर मंदिर का निर्माण पूरा किया।

हालांकि मंदिर का निर्माण कार्य 2009 में पूरा हुआ था, परंतु तब से लेकर अब तक इसमें कई परिवर्तन और सुधार होते रहे हैं। हर साल भक्तों ने मंदिर में विभिन्न छोटे-बड़े बदलाव देखे हैं, जो इसकी भव्यता और सुविधा को बढ़ाते रहे हैं। मंदिर की देखरेख और सुधार के कार्य निरंतर चल रहे हैं, जिससे भक्तों की सुविधाओं में और वृद्धि हो सके।