बीकानेर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट: 32 हजार करोड़ के एमओयू, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बीकानेर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट: 32 हजार करोड़ के एमओयू, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बीकानेर, 13 नवम्बर। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन बुधवार को बीकानेर के लक्ष्मी निवास पैलेस में हुआ। इस समिट में 131 निवेशकों ने करीब 32 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे लगभग 24 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समिट की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह पहल राजस्थान को औद्योगिक रूप से अग्रणी बनाने में मददगार होगी। उन्होंने बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार, वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, और ड्राई पोर्ट की स्थापना पर जोर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने समिट में बीकानेर को पश्चिमी राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर बताते हुए सोलर, सिरेमिक, पापड़ और भुजिया उद्योगों में निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित किया। वहीं खाद्य मंत्री  सुमित गोदारा ने बीकानेर को कृषि और सोलर क्षेत्र में निवेश के माध्यम से उन्नत करने की बात कही।

समिट में नेकोफ ऊर्जा और क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन ने सोलर क्षेत्र में क्रमशः 20 हजार करोड़ और 8 हजार करोड़ रुपये निवेश के समझौते किए। इसके अलावा कई अन्य कंपनियों ने एग्रो, बायोफ्यूल, गैस ग्रिड, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, टूरिज्म आदि क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव दिए।

इस अवसर पर प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, विधायक, और विभिन्न उद्योगपति उपस्थित रहे। समिट का संचालन संजय पुरोहित और खुशबू कपूर ने किया, जिसमें बीकानेर के औद्योगिक विकास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।