गो-पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया में पशु नेत्र चिकित्सा शिविर: 27 गौवंश की आंखों का निरीक्षण

गो-पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया में पशु नेत्र चिकित्सा शिविर: 27 गौवंश की आंखों का निरीक्षण

जयपुर, 13 नवम्बर। गोपालन विभाग और राजस्थान गो सेवा आयोग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गो-पुनर्वास केन्द्र, हिंगोनिया में पशु नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने इस शिविर में 27 गौवंश की आंखों की जांच की।

शिविर के दौरान गौवंश में विभिन्न नेत्र रोगों का निदान किया गया, जिनमें मोतियाबिंद, ड्ररमोईड और रेटिनल डिजनरेशन जैसी समस्याएं सामने आईं। इनमें से 9 गौवंश को नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए पंजीकृत किया गया ताकि उनकी दृष्टि में सुधार लाया जा सके।

डॉ. झीरवाल ने इस अवसर पर डॉ. अनिता अग्रवाल, सचिव, गो-सेवा आयोग, और डॉ. राधेश्याम मीना, उप निदेशक ग्रामीण बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, हिंगोनिया को शल्य चिकित्सा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के सुझाव भी दिए।  प्रेमानंद प्रभु, संचालक, गो-पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया से भी दूरभाष पर शिविर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग मंत्री  जोराराम कुमावत और शासन सचिव पशुपालन, गोपालन विभाग की पहल पर किया गया, जो दृष्टिबाधित गौवंश के प्रति विभाग की संवेदनशीलता को दर्शाता है। शीघ्र ही समुचित प्रबंधन के उपरांत नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए तिथि निर्धारित कर चिन्हित गौवंश की आंखों की रोशनी लौटाने के प्रयास किए जाएंगे।