गहलोत सरकार आमजन के हित में चौबीसों घंटे तत्पर हैं -विधायक चौहटन
बाड़मेर
चौहटन/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक पदमाराम मेघवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमडोंणी सुथारों की ढाणी तारातरा मठ में सभा को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न फ्लेग शिप योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमद व्यक्ति तक पहुंच बनाने की भरसक प्रयास कर रही है। राजस्थान सरकार आमजन गरीब को स्वस्थ स्वास्थ्य का अधिकार कानून लेकर आई है जिसके तहत प्रत्येक राजस्थान निवासी को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा।चिरंजीवी योजना हो,अनाज वितरण, किसानों को फ्री बिजली यूनिट में बढ़ोतरी, मंहगाई से त्रस्त आमजन को राहत दिलाने हेतु सिलेंडर को 500 रूपए में देने की बात हो, सरकार आमजन के लिए सदैव तत्पर है। ग्राम पंचायत तारातरा मठ में घमडाणीयों की बस्ती लंबे अरसे से पेयजल की समस्या से जूझ रही थी, हमने जनभावनाओं को देखते हुए वित्तीय स्वीकृतियां देकर तुरंत प्रभाव से आम जनों को पेयजल समस्या से निस्तारित करने का कदम उठाया है,अगले एक सप्ताह में यहां पेयजल आपूर्ति चालू हो जाएगी। यहां के लोग विधुत कनेक्शनों से भी वंचित हैं,उनको भी जोड़ना हमारी प्राथमिकता में है। सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी।