सांसद बेनीवाल ने जन्मदिन पर शुरू किया सांसद सेवा केंद्र....  - जन्मदिन पर 201 यूनिट हुआ रक्तदान, रक्तदाताओं को बांटे पौधे..... 

सांसद बेनीवाल ने जन्मदिन पर शुरू किया सांसद सेवा केंद्र....  - जन्मदिन पर 201 यूनिट हुआ रक्तदान, रक्तदाताओं को बांटे पौधे..... 

रावतसर/बाड़मेर: स्थानीय सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपने 47 वें जन्मदिन के मौके पर क्षेत्र के आम नागरिकों की सुविधा के लिये सांसद सेवा केन्द्र का उद्घाटन कर विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर जैसलमेर व बालोतरा जिलों की जनता के आशीर्वाद से सांसद सेवा केंद्र की विधिवत शुरुआत की गई है और यहाँ संसदीय क्षेत्र से जो भी अपनी समस्या लेकर आएंगे उनके लिए हमेशा यह कार्यालय उनकी सेवा के लिए खुला मिलेगा। इसी तरह उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सएप, लेन लाइन नंबर व ईमेल के जरिये कोई भी अपनी वाजिब मांग, समस्या, सुझाव व शिकायत दर्ज करवा सकते है जिससे हर समस्या का समाधान करवाने के प्रयास रहेगे। वही बेनीवाल ने बताया कि इसकी मॉनिटरिंग के लिए हर महीने एक सप्ताह के लिए स्वयं सांसद सेवा केंद्र में मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

आम नागरिकों की सुविधा के लिये सांसद सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। 

सोमवार को बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के नागरिक आसानी से अपनी समस्या, सुझाव व शिकायत भेजने व उनकी सुविधा के लिए सांसद सेवा केंद्र का उद्घाटन सोमवार को विधि विधान के साथ हुआ। इस सेवा केंद्र के शुरू होने से अब लोगों को सांसद से मिलना और काम करवाना आसान होगा। इस मौके पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि उनके 08 विधानसभा क्षेत्रों की सांसद निधि से जो भी मामले आएंगे उनका निपटारा यहीं किया जाएगा। साथ ही आम जनता की अन्य समस्याओं का जल्दी से निस्तारण हो सकेगा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के आम नागरिक इस सेवा केंद्र के माध्यम से ई-मेल urbeniwaloffice@gmail.com
,हेल्पलाइन नंबर 02982225128 व वाट्सअप नंबर- 9461995128 पर अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सांसद बेनीवाल के जन्मदिन पर 201 यूनिट हुआ रक्तदान, रक्तदाताओं को बांटे पौधे..... 
कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के 47 वें जन्मदिन के मौके पर सोमवार को बाड़मेर स्थित वीरेंद्र धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने रक्तदान किया। शिविर में 201 यूनिट रक्तदान हुआ और सभी रक्तदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए। इस मौके पर जैसलमेर जिला अस्पताल, जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीमें मौजूद थी। वहीं इसी दौरान मोतीसरा निवासी अशोक कुमार सुबह परिणय सूत्र में बंधने के बाद सीधे रक्तदान शिविर में पहुंचकर ब्लड डोनेशन किया जिसके बाद अपनी रस्म, रिवाज, परंपराएं करने वापस सुसराल पहुंचे और वे अपनी बरात लेकर वापस गाँव लौटे। 
इस अवसर पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए रक्तदान करना सबसे अधिक पुण्य का काम है। आपके रक्तदान से किसी भी व्यक्ति की जान बचती है, तो ये आपके द्वारा किया गया सबसे बड़ा परोपकार है। वहीं सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया। वहीं सांसद बेनीवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफ़ूर अहमद, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व राज्य मंत्री व बालोतरा जिलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, दीपक माली, धनाऊ प्रधान शम्मा बानो, कांग्रेस पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, कुटलाराम पुर्व उपप्रधान बाड़मेर, विमला बृजवाल ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर हरीश धनदे, बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, प्रधान चुन्नीलाल माचरा, प्रधान इंदुबाला, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान सोहनलाल, पूर्व प्रधान मुलाराम मेघवाल, करनाराम मेघवाल, तगाराम खती, देवाराम आसू, रायचंद खाँगट, मूली चौधरी, रशीदा बानो, जिला परिषद सदस्य इल्म दीन, हुकमाराम सारण, खेतपाल मेघवाल, चेन सिंह भाटी, गरिमा राजपुरोहित, थानसिंह राजपुरोहित व नरसिंगाराम मेघवाल व कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।