"62वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस: आपदा प्रबंधन और जन जागरूकता पर जोर"
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित नागरिक सुरक्षा भवन में शुक्रवार को 62वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने झंडारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और आयुक्त कुंतल ने *सक्षम जयपुर-2024* अभियान के तहत आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा से जुड़े एक दिवसीय प्रशिक्षण और जन जागरूकता कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया।
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान:
नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत हर बुधवार जयपुर के विभिन्न उपखंडों में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को आपदा से निपटने के लिए सक्षम बनाना और उनकी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना है।
*जीवंत प्रदर्शन और सराहना:
समारोह में स्वयंसेवकों ने बम विस्फोट और आग जैसी आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया। बहुमंजिला इमारतों से हताहतों को बचाने और आग पर नियंत्रण पाने के लिए नवीनतम उपकरणों और तकनीकों का उपयोग दिखाया गया। मुख्य अतिथि ने इन सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्मिकों और स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उप निदेशक सुमन देवी, स्टाफ ऑफिसर इंद्रमल सीनियर सहित 500 से अधिक स्वयंसेवक और अधिकारी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने नागरिक सुरक्षा के महत्व और आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता को नई दिशा दी।