विशाल रक्तदान शिविर 11 दिसंबर को
चौमू। स्व. मनमोहन कुमावत की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मन फाउंडेशन द्वारा रेनवाल रोड स्थित रजवाड़ा मैरिज गार्डन में 11 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितेंद्र कुमावत ने बताया की रक्तदाताओं को प्रेरित करने के लिए अलग-अलग समूहो का गठन किया गया है, जो की रक्तदाताओं को प्रेरित कर रक्तदान करवाने का कार्य करेंगे। रक्तदान शिविर 11 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 तक चलेगा। इस संबंध में एक टोली का गठन किया गया है। जिसमें बसंत कुमावत, शुभम कुमावत, हेमंत कुमावत, सौरभ कुमावत, सुरेंद्र कुमावत, रविंद्र कुमावत, संगीता कुमावत, सरिता कुमावत सहित अन्य लोग शामिल है।