शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना है-मीना

शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना है-मीना

ब्लॉक स्तरीय अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

राजगढ़

 साक्षरता एवं सतत शिक्षा के नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन शुक्रवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय न. 2 राजगढ़ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक रामेश्वर दयाल मीना रहे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब राजगढ़ के अध्यक्ष डॉ खेमसिंह आर्य, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युसीईओ प्रेमनारायण शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक संतोष शर्मा ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयर, स्वयंसेवी शिक्षक, लर्नर्स को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपनिदेशक मीना ने कहा कि आज के समय बेटा हो या बेटी सभी को एक समान भाव से देखना चाहिए। शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना होगा। उन्होंने कहा कि असारक्षता आज के समय अभिशाप है। इसलिए हमें आगे आकर शिक्षा से वंचित लोगों को साक्षर बनाना है। कार्यक्रम को डॉ खेमसिंह आर्य, मदनलाल शर्मा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा साक्षरता दिवस पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक नरेश कुमार सैनी, अशोक कुमार शर्मा, अशोक मुखीजा, रोशनलाल सैनी, नरेंद्र शर्मा, हेमलता वर्मा, गीतांजलि विजय, रेशमा मीना सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।