जिला कलक्टर ने किया शहर में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण

कैम्पों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर आमजन को लाभांवित कराने के दिए निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलवर शहर सहित जिले के विभिन्न के स्थानों पर लगाए जा रहे करीब आधा दर्जन से अधिक महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद कार्यालय, यूआईटी, सीएमएचओ, किशनगढ़बास के राताखुर्द, डेहरा शाहपुर सहित आधा दर्जन से अधिक कैम्पों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कैम्पों में छाया, पेयजल, कुर्सियों आदि की व्यवस्थाएं माकूल रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होवे तथा राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उनका रजिस्ट्रेशन करावे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रशासन गांव के संग, प्रशासन शहर के संग के अलावा महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं।
आमजन से किया संवाद
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर कैम्प की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस आमजन ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि कैम्प में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक है। कैम्प अधिकारी व कर्मचारियों का व्यवहार आमजन के प्रति बेहद है तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ पूर्ण पारदर्शिता के साथ आमजन का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। जिला कलक्टर ने उपस्थित नागरिकों से बातचीत करते हुए बताया कि नए लाभ के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान कैम्प लगाए गए हैं तथा मिल रहे लाभों में और छूट के लिए महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के अधिक से अधिक व्यक्तियों को इन योजनाओं के लाभ हेतु कैम्पों की जानकारी देवे एवं मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत कराए ताकि वे 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। उन्होंने कैम्पों की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं निरन्तर बनाए रखे।
नगर परिषद के कार्यालय किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंजीयन शाखा, लेखा शाखा आदि कार्यलय की शाखाओं एवं परिसर का निरीक्षण कर नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि जन्म / मृत्यु शाखा, लेखा-जोखा आदि का रिकॉर्ड नियमित व व्यवस्थित संधारित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की साफ-सफाई नियमित रूप करावे । परिसर कार्यलय में विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए बैकअप व्यवस्था करे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि पात्र लोगों को राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं से लाभांवित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन को योजनाओं की जानकारी से रूबरू कराने के लिए बैनर, पोस्टर आदि लगवाए ।