प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का 11 फरवरी को किया जा रहा है आयोजन

प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का 11 फरवरी को किया जा रहा है आयोजन

अलवर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर द्वारा दिनांक 11.02.2023 को वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत मंे पारिवारिक न्यायालयों एवं मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित क्लेम के विवाद, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं समस्त जिला उपभोक्ता मंच एवं धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद, गृहकर/नगरीय विकास कर के विवाद, शहरी जमाबंदी के विवाद, फसल बीमा पॉलिसी के संबंधित विवाद, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं ग्राहकों के मध्य विवाद तथा श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद के अधिकाधिक प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित करने के प्रयास  किए जा रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर द्वारा चिन्हित प्रकरणों को अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु समय-समय पर अलवर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंकिंग अधिकारिगण, पीएचईडी विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधिक श्री हरेन्द्र सिंह ने समस्त पीठासीन अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे गत वर्ष 2022 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 1,85,194 प्रकरण रैफर तथा कुल 1,17,415 प्रकरणों के निस्तारण को देखते हुए इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भी अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण किए जाने की संभावना है।