हुनर शक्ति फाउंडेशन विश्व बाल श्रम निषेध दिवस।
धौलपुर राजस्थान । विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर साल 12 जून को मनाया जाता है। इस दिन की शुरूआत साल 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों को कम उम्र के बच्चों से श्रम, काम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है। हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था के फाउंडर प्रशान्त शर्मा के निर्देशन में विश्व बाल श्रम दिवस पर जगह-जगह राजाखेड़ा क्षेत्र मे बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही बच्चों के अधिकारों को समझाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय मे अभिभावकों के समक्ष बच्चों से बाल मजदूरी न कराने की अपील की गयी साथ ही बच्चों को पुस्तक, कॉपी,पेन, पेंसिल का वितरण भी किया गया राधेश्याम तौमर जिलाध्यक्ष ने अनाथ बच्चों के लिए अपने विद्यालय से शिक्षा दिलाने के लिए कहा संस्था शिक्षा से वंचित ड्रॉप आउट बच्चों के लिए शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास कर रही है जिला धौलपुर टोंक अजमेर जयपुर बारां झालावाड़ दौसा करौली धौलपुर में संस्था के सदस्यों के प्रयास जारी है गरीब वंचित विद्यार्थियों को बाल श्रम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया कवि गिर्राज शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से जागरूक किया बाल श्रम के खिलाफ संस्था सचिव नीरज झा ने भी अपने शब्दों से बच्चों को जागरूक किया और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए बाल श्रम न करने की प्रतिज्ञा दिलायी साथ ही भविष्य मे हरसंभव शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए मदद के लिए अपनी बात रखी अभिभावकों से कहा की अपने बच्चों को बाल मजदूर नहीं बनाएं चाहे भले ही आप "एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं" जागरूकता कार्यक्रम मे स्थानीय मस्जिद के मौलवी एवं आजाद सर अमित शर्मा आकाश तोमर दिनेश शर्मा दिलीप कुमार अजय सरवन सत्येंद्र बघेला पुष्पेंद्र सिंह आरिफ खान एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।