विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में बच्चों का फ्री हेल्थ चेक-अप शिविर किया आयोजित
अलवर। विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में दक्ष वेलफेयर सोसायटी, अलवर द्वारा स्वामी विवेकानन्द महिला स्वालम्बन केन्द्र, झंकार होटल के पीछे, वैशाली नगर, अलवर में थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों का फ्री हैल्थ चैक-अप शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अलवर जिले के 24 थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों का डा. चिराग सेठी (एम. डी. पीडियाट्रीक्ट) सेठी चिल्ड्रन हॉस्पिटल, अलवर द्वारा फ्री हैल्थ चैक-अप किया गया, साथ ही माता पिता को बच्चे की परवरिश सम्बन्धित जानकारी दी गई । डा. विनय लैब की सहायता से संस्था द्वारा बच्चों की हर तीन माह में होने वाली जांचें सी.बी.सी. एवं फैरेटिन भी फ्री की गई। शिविर में आनें वाले सभी थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी गई ।
शिविर में भारत विकास परिषद से डा. के. के. गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, सुनील भरतीया, राधेश्याम, दिलीप गोयल, आर पी गुप्ता, शशांक झालानी सहित लगभग समस्त सदस्य, दक्ष वेलफेयर सोसायटी से अनिल कुमार, ज्योति रानी, रूद्रीका, जगदीश प्रसाद सैनी, रामअवतार सैनी आदि उपस्थित रहे । शिविर में आने वाले व्यक्तियों को थैलेसिमिया रोग के बारे में जानकारी तथा माता - पिता को बच्चे की परवरिश, आगे के ईलाज तथा माता पिता के सवालों के जवाब भी संस्था अध्यक्ष द्वारा देने का कार्य भी किया गया।