जिले के 12 कलाकारों को मिला कला पुरोधा सम्मान
अलवर। जिले के 12 रंगमंच कलाकारों को कला पुराधा के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 25 मार्च को जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के कार्यकारिणी सदस्य कांति जैन ने बताया कि अलवर जिले में 75 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके 12 कला साधकों का कला की विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन कला साधकों को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से जोधपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कांति जैन ने बताया कि स्वांग कलाकार मोहनलाल सोमवंशी अलवर, हास्य कलाकार, गायक व हारमोनियम वादक हुकुम चंद शर्मा नांगल गंगा गुरु बोहरा, पारसी रंगमंच कलाकार अमृत खत्री अलवर, ख्याल अलीबक्श कलाकार गुजरमल सैन व मोहर सिंह मुंडावर, पारसी व आधुनिक रंगमंच कलाकार प्रकाश चंद शर्मा, नाट्य विधा कलाकार महावीर सिंघल अलवर, पारसी रंगमंच के कलाकार सुरेश चंद तिवाड़ी, हरिओम शर्मा, रमेश चंद शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा व जगदीश प्रसाद गुप्ता, राजगढ़ को कला एवं संस्कृती मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण रमेश बोराणा, अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेस मालू, सहित गणमान्य अतिथि एवं भारी जन समूह के बीच इन कला पुरोधाओ के साथ युवा पुरस्कार अमित पलवार नगर एवं रेणु नागर अलवर को भी दिया गया।
सभी कलाकारों को 25000 रू एक शाल, मूमेंटो तथा परिचय की स्मारिका भी दी गई।