विप्र फाउंडेशन ने खेल मैदान में भूमि पूजन कर योजनाओं को दिया अंतिम रूप
थानागाजी। समता समरसता सर्वोदयता सर्वमंगल की कामना से दिनांक 28 मई 2023 को विप्र फाउंडेशन अलवर द्वारा आयोजित थानागाजी कस्बे के खेल ग्राउंड में विप्र महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं इसी कड़ी में आज थानागाजी के खेल मैदान में भूमि पूजन कर योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अलवर जिला प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि विप्र महाकुंभ में जोन -1 के 5 जिलों के विप्र गणभाग लेंगे समाज को दिशा देने की दृष्टि से यह आयोजन किया जा रहा है इससे पूर्व मेहंदीपुर बालाजी और सागवाड़ा में विप्र महाकुंभ आयोजित किए जा चुके हैं 28 मई को होने जा रहे विप्र महाकुंभ में हजारों की संख्या मे विप्र गणों के भाग लेने की संभावना है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है गांव गांव ढाणी ढाणी में संपर्क कर पीले चावल बांटकर बड़ी संख्या में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है भूमि पूजन के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जगदीश भोपाला ,महंत प्रकाश दास महाराज, सहित विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री सतीश शर्मा, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती शर्मा, संरक्षक मंडल के कैलाश पुरोहित ,बनवारी लाल शर्मा, गोपाल बोहरा, सुनील बोहरा, विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री संजय कौशिक संरक्षक प्रकाश अडिचवाल, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष पीयूष पंडित , शौरभ शर्मा, सावन जोशी, उपेंद्र मुदगल, रामौतार तिवारी राजेश शर्मा, पुरुषोतम शर्मा, दौलत शर्मा, गोपेश शर्मा, गोपेश पचौरी, आचार्य राजेंद्र शर्मा, शंभू दयाल शर्मा, लालाराम शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र गण उपस्थित रहे।