109 वें दिन भी जारी रहा धरना
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला महासत्याग्रह द्वारा गांधी चौक में सुजला जिले की मांग को लेकर संचालित धरने 109 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पवन चितलांगिया व दिनेश स्वामी सहित अनेक लोगों ने शिरकत की। एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल ने बताया कि भगवती प्रसाद सोनी, ओमप्रकाश सेवादार, यूसुफ गौरी ने सुजला जिले के समर्थन में नारे लगाये। महासत्याग्रह के संयोजक श्रीराम भामा बताया कि जल्द ही व्यापारियों से राय मशविरा कर मार्केट बन्द पर विचार किया जाएगा। व्यापारियों से लगातार सम्पर्क भी किया जा रहा है, व्यापारी का भी सकारात्मक रुख आ रहा है। किशोरदास स्वामी, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के महा मंत्री भंवरलाल गिलान, गोविंद जोशी, असलम खिलजी, आसिफ राईन, रमेश कुमार, गुलाम हुसेन, आनंद लाखन, इरफान काजी, रतनलाल गुलेरिया, सन्नी, अरबाज खान, अशोक कुमार टाक, अब्दुल वकास गौरी, रामनिवास भाट जसवंतगढ, संदीप सैन छापर, गोविंद मेघवाल बीदासर, राजू मेघवाल, अब्दुल वाहिद बेहलिम, आदिल, मोहित प्रजापत सहित बड़ी संख्या में धरनार्थी उपस्थित रहै।