व्यापारियों ने बंद रखकर सौंपा ज्ञापन 

व्यापारियों ने बंद रखकर सौंपा ज्ञापन 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जिले की मांग के समर्थन में व्यापारियों द्वारा आयोजित बाजार बंद पूर्णतया सफल रहा। यह बाजार बंद रविवार को भी जारी रहेगा। दुकानें और बाजार बंद रहे, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दूसरी ओर इस सम्बंध में अनेक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया के आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ को जिला बनाये जाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने जिले की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। किराणा मर्चेण्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते वक्त किराणा एवं खाद्य व्यापारी मंडल की ओर से खुशीराम चांदरा, संयुक्त व्यापार संघ की ओर से बुद्धिप्रकाश सोनी, सुजानगढ़ व्यापार मंडल की ओर से जितेंद्र कुमार मिरणका, फल एवं सब्जी मंडी एसोसियेशन की ओर से मुंशी पंवार, रेडीमेंट गारमेंट एसोसियेशन की ओर से पवन बेड़िया, चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से प्रेम प्रकाश तूनवाल सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।