तहसील का पहला आंगनबाड़ी केंद्र जहां बच्चे करेंगे डिजिटल स्लेट से पढ़ाई..
भामाशाह सोगानी परिवार ने की पहल, नन्हे बच्चों को उपलब्ध करवाई डिजिटल स्लेट
सुजानगढ़ (नि.सं.)। श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ निवासी जयचन्दलाल सुभाषचंद सोगानी परिवार के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में सरावगी मोहल्ला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 22 (वर्तमान 31) में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग, वाटर बोटल, टिफिन, डिजिटल स्लेट का वितरण किया गया है। संभवतः यह आंगनबाड़ी केंद्र सुजानगढ़ तहसील का पहला केंद्र है, जहां पर बच्चे डिजिटल स्लेट के माध्यम से अध्ययन करेंगे।
समाजसेविका कमला देवी बगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने कहा कि भामाशाहों का ऐसा सहयोग अपने आप में अनुकरणीय और दूसरों को प्रेरणा देने वाला है। उपखंड अधिकारी ने भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया। समिति की अध्यक्ष उषा बगड़ा अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों रोगियों की मदद व आमजन हेतु निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हील चेयर, हाइड्रोलिक बेड इत्यादि सेवा नगर में काफी समय से अनवरत जारी है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में बैग वितरण, वाटर कूलर लगवाकर समिति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रही है। उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 10 के समस्त बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए। महिला बाल विकास अधिकारी गौरव चौधरी ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना की व प्रस्तुत सहयोग के लिए समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा की डिजिटल स्लेट से पढ़ने वाली नगर की पहली आंगनबाड़ी केंद्र है। इससे बच्चों को नई तकनीक से पढ़ाई हो सकेगी। बतौर विशिष्ट अतिथि महिला पर्यवेक्षक चन्द्रप्रभा गौड़, दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा, समिति के सचिव विनीत बगड़ा, कोषाध्यक्ष महक पाटनी, मंजू देवी बाकलीवाल, मंजू देवी पाटनी मंचस्थ थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के परम सरक्षक कंवरीलाल काला जयपुर, पारसमल बगड़ा का सहयोग रहा। मंचासीन अतिथियों का स्वागत सुपरवाइजर चंद्रप्रभा शर्मा, सरोज प्रजापत आशा सहयोगिनी मोहिनी शर्मा, सुमन माया प्रजापत आदि ने किया। संचालन गुंजन शर्मा ने किया। इस अवसर पर संतोष बगड़ा, शेरसिंह धाभाई, पवन शर्मा, मंगतू घोसी, प्रहलाद नाई, गुलाम नबी, राजकुमार स्वामी सहित काफी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।