समुद्र मंथन के लिए भूमि पूजन में उमडी महिलाओं की भीड, दिखा असीम उत्साह – भूमि पूजन की रस्म में पांच सौ से अधिक महिलाओं सहित छत्तीस काैम के लाेगाें ने लिया भाग

समुद्र मंथन के लिए भूमि पूजन में उमडी महिलाओं की भीड, दिखा असीम उत्साह – भूमि पूजन की रस्म में पांच सौ से अधिक महिलाओं सहित छत्तीस काैम के लाेगाें ने लिया भाग
समुद्र मंथन के लिए भूमि पूजन में उमडी महिलाओं की भीड, दिखा असीम उत्साह – भूमि पूजन की रस्म में पांच सौ से अधिक महिलाओं सहित छत्तीस काैम के लाेगाें ने लिया भाग

सुमेरपुर। शिवगंज शहर के डिग्गीनाडी में करीब 43 साल बाद आगामी 13 सितंबर काे आयोजित होने वाले समु्द्र मंथन की रस्म विधि विधान पूर्वक छत्तीस काैम की भागीदारी के साथ निभाई जाएगी। समुद्र मंथन को लेकर रविवार को करीब पांच सौ से अधिक महिलाओं व छत्तीस काैम के लाेगाें ने डिग्गी नाड़ी पर गांव जाेशी रमेश त्रिवेदी की ओर से विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्राेच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शुभ मुहूर्त में सभी समाजों की महिलाएं व पुरुष छावणी स्थित हनुमान चाैक परिसर में एकत्रित हुए। यहां से महिलाएं रंग-बिरंगे पाेशाकें पहन सज धज कर मंगल गीत गाते हुए गेती, कुदाली, फावड़ा और ईंडाणी लेकर डीजे की धून व गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए डिग्गी नाड़ी पर पहुंची। इस आयोजन काे लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। जहां पर शुभ मुहूर्त में पंडिताें द्वारा प्रबुद्धजनों व महिलाओं की माैजूदगी में समुद्र मंथन के लिए डिग्गी नाड़ी पर भूमि पूजन करवाया गया। गांव के प्रबुद्धजनाें ने गेती से मिट्टी खाेद शुभ मुहूर्त किया। इसके बाद महिलाओं ने डिग्गी नाड़ी में मिट्टी खोदकर पाल पर डाली तथा तालाब की परिक्रमा लगाकर मंगल गीत गाते हुए नाचते गाते खुशियां मनाई। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम करीब एक माह तक चलेगा, जिसके तहत महिलाएं राेजाना सवेरे तालाब पर पहुंच मंगल गीत गाते हुए तालाब खुदाई कर मिट्टी पाल पर डालेगी। आगामी 13 सितंबर काे समुद्र मंथन की रस्म हाेगी। जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने काे मिल रहा हैं।