अघोषित बिजली कटौती को लेकर फूटा गुस्सा आक्रोशित ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर लगाया सांकेतिक जाम।
जमवारामगढ़। पिछले 15 दिनों से जयपुर ग्रामीण में हो रही अघोषित बिजली कटौती से गांव से लेकर ढाणी-ढाणी तक आमजन प्रभावित हो रहा है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामिणो ने सोमवार को नेवर_चावण्डिया सड़क मार्ग पर करीब सुबह करीब 11.00 बजे अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक मार्ग पर सांकेतिक जाम एवं विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। इस दौरान हरियाणा गोड ब्राह्मण समाज के इकाई अध्यक्ष गोपाल जी ढांचोलिया, हरियाणा गोड ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर जी बिहारिका, शंकर लाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा जगमालपुरा, रघुनाथ शर्मा एवं गोपाल शर्मा खतेहपुरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।