देहरादून में प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग 2.0 का भव्य समापन
जयपुर टाइम्स।
देहरादून। प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (सीजन 2) का ग्रैंड फिनाले 8 दिसंबर 2024 को देहरादून के लीला मैरिज गार्डन में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। एसपीएसएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने 5 से 8 दिसंबर तक हिस्सा लिया।
विजेताओं की सूची
लीग के विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया:
- ओपन डबल्स:पृथ्वी शेखर और करनदीप
- 80+ कैटेगरी: प्रदीप पंत और संचित जैन
- 100+ कैटेगरी: गौरव भार्गव और आलोक भटनागर
- 120+ कैटेगरी: दीपंकर चक्रवर्ती और कर्नल एस.एस. सोम
- मिक्स्ड डबल्स: योगेश शाह और नीलम चोपड़ा
टीम चैंपियनशिप
टीम चैंपियनशिप में जयपुर की पिंक वॉरियर्स ने खिताब जीतते हुए ₹1 लाख नकद पुरस्कार हासिल किया, जबकि उपविजेता कोर्ट कमांडर्स को ₹50,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
विशेष पुरस्कार
- महिला खिलाड़ी: निकुंज कमल
- 50 वर्ष से कम आयु का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वत्सल गांधी (उदयपुर)
- 50 वर्ष से अधिक आयु का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: गौरव भार्गव (जयपुर)
- टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: पृथ्वी शेखर
आगामी आयोजन
एसपीएसएल फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने घोषणा की कि इंजीनियर्स प्रीमियर टेनिस लीग (सीजन 3) का आयोजन 10-13 अप्रैल 2025 को जयपुर के जय क्लब में किया जाएगा।
इस लीग का आयोजन वी-मार्क केबल्स, गैलियम इक्विपमेंट और डनलप जैसे प्रमुख ब्रांड्स के सहयोग से किया गया।