पिंकसिटी प्रेस क्लब में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब और प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के सहयोग से रविवार, 27 अक्टूबर को एक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के कर्मचारियों और उनके परिवारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मुफ्त परामर्श और जांच का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी. एल. शर्मा ने बदलती जीवनशैली और खानपान के प्रभावों पर जोर दिया, जिसमें युवा पत्रकारों में भी हाइपरटेंशन, हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियों का बढ़ता खतरा देखा गया है। डॉ. शर्मा ने स्वस्थ जीवन के लिए टिप्स भी साझा किए। शिविर में डॉ. अशोक गर्ग (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. लक्ष्मीनारायण जाजोरिया (ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डॉ. निखिल व्यास (जनरल फिजिशियन), डॉ. आशा शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. भरत शर्मा (डेंटल एक्सपर्ट), और डॉ. नम्रता जैन (फिजियोथेरेपिस्ट) ने भी परामर्श दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण में लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी, पीएफटी, ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें मुफ्त में की गईं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ और महासचिव योगेंद्र पंचौली ने घोषणा की कि पिंकसिटी प्रेस क्लब के सदस्य और उनके परिजन अब प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर में ओपीडी, आईपीडी और जांच सेवाओं पर 25% की रियायत प्राप्त कर सकेंगे।