जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार में कम्प्यूटर लैब कम लाइब्रेरी का उदघाटन 

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार में कम्प्यूटर लैब कम लाइब्रेरी का उदघाटन 


जयपुर टाइम्स 
चूरू। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार विद्यालय में नवनिर्मित वातानुकूलित कम्प्यूटर लैब कम लाईब्रेरी का उद्घाटन संचालक न्यास के मुख्य न्यासी बसंत कुमार पारख, विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय शर्मा, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़, छात्रा पूर्वा व प्रियांशी ने फीता काटकर किया। इस दौरान कक्षा 7वीं की बालिकाओं ने विभिन्न संगणकों का प्रथम अभ्यास किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य न्यासी बसंत पारख व विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय शर्मा ने भगवान गणेश के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। वहीं कक्षा 8वीं की छात्राओं ने संगीतमय गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर माँ सरस्वती को रिझाया। इस अवसर पर छात्राओं ने तिलकार्चन कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य न्यासी बसंत पारख ने विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों व कक्षाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने बताया कि नवनिर्मित वातानुकुलित कम्प्यूटर लैब कम लाइब्रेरी में 47 कम्प्यूटर लगाए गए हैं और छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम व गैर पाठ्यक्रम आधारित विभिन्न पुस्तकों की भी व्यवस्था की गई है, जहां वे संगणक अभ्यास के साथ-साथ अध्ययन भी कर सकते हैं। विद्यालय न्यास व इसके सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के प्रयासों से हम दिन-प्रतिदिन छात्रों को सभी सुविधाए मुहैया करवा रहे हैं। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह शेखावत, लेखाकार सुरेश शर्मा, उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद धुआं, इंतजार अली, आदिल खान, भवानी सिंह, मुदित शर्मा, कल्पना जांगिड़, ज्योति मेड़तिया व दुर्गा तंवर उपस्थित रहे।