: प्रदेश अग्रवाल महासभा के होली स्नेह मिलन एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, अग्र बंधुओं ने खेली फूलों की होली
जयपुर"क्या आनंद से परिपूर्ण है भव्य मंड़प इंद्र की अलकापुरी को मात देता यह भव्य मंड़प, विघुत दीपकों की अनुठी जगमगाहट, चक्षुओं को बांधती प्रसुनो की सजावट, स्वर्ण के सिंहासनो पर देव कविता के विराजे" कुछ ऐसा ही नजारा था प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन व कवि सम्मेलन में। महासभा द्वारा आमंत्रित कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्य रस से आनंद करते हुए सभी का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में बुद्धि प्रकाश दाधीच, आजात शत्रु, रमेश पांचाल, डॉ मंजीत सिंह, हरीश हिंदुस्तानी, रश्मि किरण, अब्दुल अय्यूब गौरी व केसर लाल केसर इत्यादि कवियों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रदेश अग्रवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सभी अग्र बंधुओं ने फूलों की होली खेली तत्पश्चात समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मोहनलाल गुप्ता, मक्खन लाल कांडा, नथमल बंसल, अनिल सिंगडोदिया, संजय गोयल व निर्मल गुप्ता के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।
[10:37 am, 22/03/2023] Manoj Sharma Udyog Aas pas: सर्व समाज के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 1111 ध्वजों की विशाल भगवा रैली का आयोजन आज
जयपुर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विशाल भगवा रैली 22 मार्च प्रथम नवरात्र के दिन सियाराम जी की बगीची, ढेर का बालाजी ,सीकर रोड से रवाना होकर खेतान हॉस्पिटल चौराहा, पथ नंबर 7, प्रताप नगर चौराहा ,माताजी का मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा, मुरलीपुरा थाना रोड, गोरस भंडार ,सोनी मणिपाल हॉस्पिटल चौराहा से होती हुई रोड नंबर दो मित्तल कॉन्प्लेक्स के पास से लाल डब्बा चौराहा होती हुई मुरलीपुरा स्कीम सर्किल पर पहुंचेगी। वहां पर संतो के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर जगह जगह विभिन्न संस्थाओं, समाजों, व्यापारियों के द्वारा पुष्प वर्षा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा का मुख्य आकर्षण सीकर रोड ,मुरलीपुरा भगवा मय करना ,पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी, झांकियां रहेंगी।
आयोजन समिति के सदस्य जयपुर में विभिन्न संस्थाओं ,समाजो, सर्व समाज के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 1111 ध्वजों की विशाल भगवा रैली का आयोजन 22 मार्च को दोपहर 3:15 से
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विशाल भगवा रैली 22 मार्च प्रथम नवरात्र के दिन सियाराम जी की बगीची, ढेर का बालाजी ,सीकर रोड से रवाना होकर खेतान हॉस्पिटल चौराहा, पथ नंबर 7, प्रताप नगर चौराहा ,माताजी का मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा, मुरलीपुरा थाना रोड, गोरस भंडार ,सोनी मणिपाल हॉस्पिटल चौराहा से होती हुई रोड नंबर दो मित्तल कॉन्प्लेक्स के पास से लाल डब्बा चौराहा होती हुई मुरलीपुरा स्कीम सर्किल पर पहुंचेगी। वहां पर संतो के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर जगह जगह विभिन्न संस्थाओं, समाजों, व्यापारियों के द्वारा पुष्प वर्षा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा का मुख्य आकर्षण सीकर रोड ,मुरलीपुरा भगवा मय करना ,पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी, झांकियां रहेंगी।