मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत  भगवतगढ़ के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु 78000 रुपये का चैक कलेक्टर को दिया

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत  भगवतगढ़ के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु 78000 रुपये का चैक कलेक्टर को दिया

 । 

 सवाईमाधोपुर-    जिला कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे नवाचार “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम  से प्रेरित होकर जिले के समस्त गांवों के ग्रामीण अपने-अपने गांवों के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को भगवतगढ़ के भामाशाहों एवं समस्त ग्रामवासियों ने अनूठी पहल कर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  भगवतगढ़ के भवन निर्माण  व भौतिक संसाधनों के लिए 78000  रूपए की राशि का चैक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सुपुर्द किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा दिनेश चन्द गुप्ता ने बताया कि इस राशि से विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने एवं विद्यालय विकास के लिए जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि जमा होने पर शेष 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा मिलाकर स्वीकृ़त की जात है इस राशि का उपयोग विद्यालय के भौतिक  विकास स्वरूप छत एवं अन्य मरम्मत कार्यों  में किया जावेगा ।  जिला कलेक्टर को 78000 रुपये राशि का चैक देते समय एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता, सीडीईओ गोविंद बंसल,  प्रधानाचार्य ब्रज मोहन मीना, उपस्थित थे।