मुंशी की हत्या और वकील से मारपीट का मामला
आज सुबह किया गया अंतिम संस्कार,
आरोपी की गिरफ्तारी और मांगों पर सहमति बनने पर देर रात समाप्त हुआ था धरना
वकील के साथ मारपीट और गाड़ी चढाकर श्रीमाधोपुर निवासी मुंशी की हत्या करने के मामले में धरना समाप्त हो गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक और घायल वकील को मुआवजा देने की मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद धरना शनिवार रात 11 बजे समाप्त हो गया। आज सुबह 9.15 बजे श्रीमाधोपुर के वार्ड 27 निवासी मृतक मुंशी नंदकिशोर का अंतिम संस्कार किया गया।
बस स्टैंड पर शव रखकर किया प्रदर्शन
इससे पहले श्रीमाधोपुर के पुराने बस स्टैंड पर शनिवार देर शाम को शव रखकर चले धरने के दौरान पुलिस
और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। सीकर एडीशनल एसपी हर्षरत्नू, नीमकाथाना सीओ गिरधारीलाल शर्मा, दांतारामगढ डिप्टी जाकिर अख्तर, एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, खंडेला एसडीएम बृजेश गुप्ता ने धरने पर बैठे अभिभाषक संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत, पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत, जनप्रतिनिधियों और परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने वार्ता के दौरान बताया कि मुख्य आरोपी एडवोकेट सतवीर सिंह चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
50 लाख रुपए मुआवजे पर बनी सहमति
लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायल एडवोकेट रामजीलाल सैनी को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी लिखित आश्वासन दिया गया। तब जाकर रात 11 बजे धरना समाप्त किया गया और शव को परिजन अपने घर ले गए। वही इससे पहले धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता और आरएसी को बुलाया गया था। धरने के दौरान डॉ. मंगल यादव, डॉ. माधव सिंह, पूर्व प्रधान मक्खनलाल शर्मा, एडवोकेट बाबूलाल शर्मा, कांग्रेस युवा नेता सुनील यादव समेत नगरपालिका के कई पार्षद और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दस सालों से कर रहे थे मुंशी का काम
मृतक नंदकिशोर के परिजनों ने बताया कि नंदकिशोर करीब दस सालों से श्रीमाधोपुर के कोर्ट में एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत के यहां मुंशी का कार्य कर रहे थे। इससे पहले वे सिलाई का कार्य करते थे। मृतक नंदकिशोर के तीन बेटे है। बड़ा बेटा प्रदीप सिलाई का काम करता है। मझला बेटा बाइक मिस्त्री और सबसे छोटा बेटा प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। मृतक नंदकिशोर ने एक बार पार्षद का चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
मृतक नंदकिशोर टेलर की गमगीन माहौल में आज सुबह 9.15 बजे
शवयात्रा शुरू हुई और इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बार संघ के अध्यक्ष समेत, परिजन व काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।