मेगा हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग -चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान

मेगा हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग -चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान

जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के मेगा हाईवे पर मेहरासर चाचेरा के गांव के पास शनिवार रात को एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और हाइवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक में रखा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में कृषि के काम आने वाला केमिकल भरा हुआ था जो जम्मू से हैदराबाद जा रहा था। फायर चालक महेंद्रसिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दोनों दमकल सहित फायर कर्मी सुमेरसिंह, श्रीराम, फायरमैन ओमप्रकाश, जीवनदान, उमेश मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास जारी किया। ट्रक में केमिकल भरा होने के कारण आग को काबू पाने में एक घंटा लग गया। वहीं दोनो दमकलों को पानी भर कर लाने में दो दो चकर लगाने पडे़। वहीं थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि  से हाईवे पर अन्य वाहनों को दूर रोके रखा। आग पर पूर्ण रुप से काबू पाने के बाद अन्य वाहनों का सुरक्षित आवागमन शुरू करवाया गया।