बियानी शिक्षण समिति नेकल्पना चावला अवार्ड व स्कॉलर शिप की घोषणा की।
जयपुर, 27 मई। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वर्गीय कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला द्वारा 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कल्पना चावला अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड गत् 16 वर्षो से लगातार उच्च शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बियानी शिक्षण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
बियानी शिक्षण समिति के प्रवक्ता डॉ संजय बियानी द्वारा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 प्रतिशत तक की छात्रवृति देने की घोषणा की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्राएं इस अवार्ड की कोऑर्डिनेटर डॉ शिल्पा भागर्व से सम्पर्क कर शक्ति है। डॉ संजय बियानी द्वारा यह भी बताया गया कि बियानी शिक्षण समिति द्वारा गर्ल्स एजुकेशन को प्रोत्साहन देने के लिए जयपुर शहर में गर्ल्स हायर एजुकेशन के लिए सात विभिन्न प्रोफेशनल, टेक्निकल और एकेडमिक कोर्स के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों का संचालन किया जा रहा है।