जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम
विधायक ने किया ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में हुआ ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन कार्यक्रम
खैरथल। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खेरिया ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने की।
उप जिला शिक्षा अधिकारी( खेल प्रकोष्ठ ) हरवीर सिंह भडाना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों ने किया।
इसके बाद अतिथियों ने मसाल प्रज्वलित कर विद्यार्थियों की परेड के माध्यम से सलामी ली। कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेल खेलने की शपथ ली।
विधायक दीपचंद खेरिया ने उद्बोधन में कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन से लोगों में भाईचारा तथा देश के लिए एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अनुशासन से खेल खेलकर इस आयोजन को सफल बनाने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने उद्बोधन में ग्रामीण व शहरी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ खेल खेलने की बात कही। उन्होंने सभी रेफरी को निष्पक्ष तरीके से खेल के निर्णय लेने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, प्रधान किशनगढ़ बास बी.पी. सुमन ने अपना अपना उद्बोधन दिया तत्पश्चात अतिथि गणों ने वॉलीबॉल खेल खेलकर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक की शुरुआत की।
खेल प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में 888 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में एसडीएम किशनगढ़ बास किशन मुरारी मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन सहित अन्य अधिकारी व अतिथिगण मौजूद रहे।