शाहपुरा में जंबूरी तैयारी शिविर का हुआ समापन

भीलवाड़ा/  शाहपुरा राष्ट्रीय जंबूरी में शाहपुरा के विश्व प्रसिद्ध फड़ पेंटिंग व ढाई इंची गुलाब जामुन की पहचान बनेगी राजस्थान की  शान भारत स्काउट व गाइड नई दिल्ली के तत्वाधान में 18वीं  स्काउट गाइड राष्ट्रीय  जंबूरी पाली जिले मे होगा। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी भारत स्काउट गाइड 4 जनवरी से 10 जनवरी तक रोहट जिला पाली में आयोजित होने जा रही है। जिसमें देश विदेश से 45000 स्काउट गाइड सम्मिलित होंगे। जिसके तहत स्थानीय संघ शाहपुरा  गाइड के सहायक जिला कमिश्नर श्रीमती रीता धोबी के सानिध्य में जंबूरी तैयारी शिविर 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आयोजित हुआ। स्काउट गाइड द्वारा जंबूरी को लेकर काफी उत्साह देखा गया। स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन के सामान तैयार किए गए तथा जंबूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं की विशेष तैयारी स्थानीय संघ के सचिव श्रीमती उर्मिला पाराशर व प्रभारी नवनीत सिंह राणावत के तत्वाधान में श्रीमती रश्मि व्यास, चंद्रशेखर जोशी द्वारा करवाई गई। शाहपुरा के केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के स्काउट ने एक विशेष गेट तैयार किया तथा आरती तेली द्वारा 25 मीटर कपड़े के ऊपर फड़ पेंटिंग उकेरी गई तथा योगेश कहार द्वारा ढाई इंची गुलाब जामुन बनाकर अभ्यास किया जिनका अवलोकन बजरंग सिंह राणावत  ,संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने किया। शिविर समापन के बाद ही रोहट पाली जिले में राष्ट्रीय जंबूरी के लिए आज 54 स्काउट व गाइड ने प्रातः काल राष्ट्रीय जंबूरी के लिए प्रस्थान किया। सभी स्काउट गाइड को पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, भगवत सिंह लूॅलाश, स्काउट गाइड सदस्य लेखाकार विनोद पाराशर अखिल व्यास, गोकुल तेली, प्रतीक देव गुर्जर, शोभाराम धाकड़ ने 54 स्काउट गाइड तथा साथ में जाने वाले सहायक जिला कमिश्नर  सचिव उर्मिला पाराशर, स्काउट प्रभारी नवनीत सिंह राणावत, रश्मि व्यास, सुलेखा पारीक, चंद्रशेखर जोशी, ओम प्रकाश चौधरी सहित समस्त टीम प्रभारी को प्रातः काल शाहपुरा गणमान्य द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर रवाना किया।