किसान चौपाल का हुआ आयोजन

किसान चौपाल का हुआ आयोजन

विराटनगर। कस्बे के निकटवर्ती जयसिंह पुरा व किशनपुरा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।भारतीय जनता पार्टी संगठन के  किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा के मार्गदर्शन में जयपुर उतर के बालाजी मंडल में  चौपाल आयोजित हुई । जिसमें भाजपा नेता भाजपा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद बल्लीवाल के नेतृत्व में किसान भाइयों को मोटे अन्न बाजरा, रागी व ज्वार की विशेषताओं के बारे मे बताया गया । इस दौरान बल्लीवाल ने कहा कि यह कटु सत्य है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती से फसल की लागत कम आती है तथा फसलों की उत्पादकता बढ़ती है रासायनिक खाद एवं उर्वरक के अधिक इस्तेमाल से पृथ्वी की उर्वरा क्षमता घटती है साथ ही खाद्यान्न की पौष्टिकता में भी कमी आती है। वही लोगों को संबोधित करते हुए बल्लीवाल ने कहा कि जैविक खेती करनी चाहिए जिससे कि मानव के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इसी प्रकार श्रीअन्न मोटे अन्न ,बाजरा, रागी व ज्वार खाने से अनेक फ़ायदे बताये।इस दौरान  खेम सिंह  ,रविन्द्र सिंह ,गरीबा यादव,ओमप्रकाश  यादव, भंवर सिंह ,शेर सिंह ,बंशी यादव, भैरु राम ,धूनी लाल ,रोहिताश यादव, रामकुमार स्वामी, शंकर स्वामी, फूल सिंह , नाथूराम कुमावत सहित अनेकों किसान साथी उपस्थित रहे ।