मोहित यादव विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल स्कूली बच्चों में करवाई क्रिकेट किट वितरित

मोहित यादव विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल  स्कूली बच्चों में करवाई क्रिकेट किट वितरित

बहरोड़। भाजपा नेता मोहित यादव ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के बर्डोद स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और महंत बाबा बालकनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत श्री चांदनाथ योगी जी के षष्ठम स्मृति दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर व यज्ञ आयोजन में हिस्सा लिया। इसके बाद वे गंडाला स्थित सती निहाली माता मंदिर पर आयोजित गोगा बाबा के विशाल भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर मोहित यादव ने 'खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया' अभियान को बढ़ावा देते हुए स्कूली बच्चों में क्रिकेट किट वितरित करवाया। गौरतलब है मोहित यादव अक्सर खेल कूद से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और बच्चों को प्रोत्साहित करते नज़र आते हैं। क्रिकेट किट पाकर बच्चों की ख़ुशी देखने लायक थी।  
निहाली माता के दर्शन कर व यज्ञ में आहुति देकर मोहित यादव ने अपने क्षेत्र में सुख शांति व पीएम नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। 
रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए मोहित यादव ने कहा कि "एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट ब्लड से रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल, प्लाज्मा अलग-अलग कर दिए जाते हैं। इसीलिए रक्तदान को महादान की श्रेणी में गिना जाता है। आप सभी रक्तदान में हिचकिचाएं नहीं क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में लगभग पांच से छह लीटर खून होता है और एक व्यक्ति रक्तदान हर तीन महीने में कर सकता है।" क्रिकेट किट वितरित करने के लिए आयोजकों ने मोहित की भूरी भूरी प्रशंसा की
इस दौरान रामनरेश यादव जिला पार्षद, भानेत, सतीश धोलिया, संदीप चेयरमैन मोहित यादव के साथ उपस्थित रहे।