'स्वच्छ अलवर-स्वस्थ अलवरÓ अभियान में की बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच
- केशव आदर्श अध्ययन संस्थान एवं संस्कार केन्द्र ,अखैपुरा में हुआ आयोजन
- शिविर में बच्चों को नए वस्त्र व 65 हाइजीनिक किट (टूथ पेस्ट, ब्रश, डेटोल साबुन) किए वितरण
अलवर। लायंस क्लब अलवर मत्स्य द्वारा रविवार को केशव आदर्श अध्ययन संस्थान एवं संस्कार केन्द्र, अखैपुरा में 'स्वच्छ अलवर-स्वस्थ अलवरÓ अभियान के तहत बच्चो के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत 65 बच्चो की आँखों एवं दांतों की जाँच की गई।
शिविर संयोजक पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ लायन सी.पी.गुप्ता एवं पूर्व सचिव लायन मृदुल खण्डेलवाल ने बताया कि माधव सेवा समिति द्वारा संचालित केशव आदर्श अध्ययन संस्थान एवं संस्कार केन्द्र, अखैपुरा में शिविर का प्रारंभ ईश्वर की प्रार्थना के साथ किया गया। तद्पश्चात पूर्व अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता ने बच्चो को शिविर संबंधी जानकारी देते हुए हेल्थ एंड हाइजिन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। माधव सेवा समिति के विमल जैन ने समिति द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
क्लब सेक्रेटरी लायन विनोद अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब अलवर मत्स्य के अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए शिविर ऐसे स्थान पर लगवाने का आह्वान किया जहाँ पर बच्चो को जल्दी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती या उनके परिजन ईलाज करने में असमर्थ है। बच्चो को नि:शुल्क जांच के साथ साथ नि:शुल्क दवा का वितरण भी कराया गया। रविवार को आयोजित शिविर में डॉ.महेश जैन(पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकिता अग्रवाल (दन्त रोग विशेषज्ञ), ललित मोहन शर्मा (नेत्र रोग टेक्निशियन) ने शिविर में अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 65 बच्चो के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा सभी बच्चो को टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटोल साबुन दिए गए। सभी जरूरतमंद बच्चो को दवा देकर मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई। सभी बच्चो को नई ड्रेस लायन पंकज गोयल द्वारा वितरित करवाई गयी। वहीं बच्चो को नाश्ते में क्लब द्वारा बिस्किट के पैकेट तथा केला खाने को दिया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में लायंस क्लब अलवर मत्स्य से संयोजक एम जे एफ लायन सी पी गुप्ता, लायन मृदुल खंडेलवाल, अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल, सचिव लायन विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन विपिन जैन, पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन लोकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन उमेश अग्रवाल, लायन डॉ महेश जैन, लायन वी.के. अग्रवाल, लायन जयदीप यादव, लायन रामबाबू गुप्ता, लायन सत्यनारायण अग्रवाल, लायन अनिल बंसल, लायन पदम् चन्द अग्रवाल, माधव सेवा समिति के विमल जैन, राकेश सहित स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।