पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुनीता धोबी ने जीता गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का किया नाम रोशन
चौमू निस।दिल्ली में आयोजित नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जयपुर की सुनीता धोबी ने गोल्ड मेडल जीतकर जयपुर पहुंचने पर द वर्ल्ड जिम झोटवाड़ा मैं पावरलिफ्टिंग टीम ने सुनीता व कोच पवन कुमावत को माला पहनाकर बधाई दी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पवन कुमावत ने बताया कि हमारी टीम के खिलाड़ी सुनीता धोबी ने पैरा पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है सुनीता पीथावास हाथोज निवासी सुनीता धोबी पुत्री मोहनलाल दिव्यांग खिलाड़ी है। जिसने नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022, 23 मे 79 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता नई दिल्ली में 26 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें राजस्थान गर्ल्स टीम की ओर से खेलते हुए सुनीता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुनीता ने अब तक नेशनल स्तर पर एक गोल्ड दो सिल्वर तथा राज्य स्तर पर दो गोल्ड जिला स्तर पर चार गोल्ड मेडल जीत चुकी है वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनगढ़ रेनवाल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत के लिए मेडल लाना है सुनीता पांच साल से रोज चार घंटे कड़ी मेहनत करती रही है कड़ी मेहनत के अपने बलबूते पर ही आज इस मुकाम पर पहुंची है।