सिलीसेढ़ झील का पानी अलवर लाया जाए- डॉ. पंकज गुप्ता

सिलीसेढ़ झील का पानी अलवर लाया जाए- डॉ. पंकज गुप्ता


 - अलवर में पानी की समस्या, ब्रजभूमि कल्याण परिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन
अलवर। ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा नेता डॉ. पंकज गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को अलवर शहर की जनता को पानी की समस्या से राहत दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एडीएम (शहर) नवीन यादव को ज्ञापन सौंपा। 
इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि अलवर शहर में अनेक वर्षों से पानी की विकट समस्या चल रही है। पिछले वर्षों में अलवर शहर का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है।  जलदाय विभाग की बोरिंग फेल हो रही है और ओवरहेड टैंक पूर्ण रूप से नहीं भर पा रहे हैं। जिसके कारण वर्तमान समय में जलदाय विभाग लगभग 48 से 72 घंटे में एक बार और वह भी कुछ इलाकों में तो थोड़े समय के लिए ही पानी की सप्लाई की जा रही है। काफी जगह पर तो नाम मात्र की ही सप्लाई संभव हो पाती है, जिससे त्रस्त होकर आए दिन लोग जाम लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में पानी की समस्या को देखते हुए शहर के लिए पानी के नए स्त्रोतों की खोज कर समाधान की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। समस्या के समाधान के रूप में सिलीसेढ़ लेक का पानी अलवर लाना और फिर ईसरदा बांध से पानी की व्यवस्था करना या बीसलपुर से पानी लाना स्थाई समाधान के रूप में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के माध्यम से अलवर में पानी लाना मुख्य है। 
इस क्रम में ब्रजभूमि कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी ने बताया कि काफी समय पूर्व स्टेट टाइम में पक्की नहर बनी हुई थी और सिलीसेढ़ से अलवर नहर के रास्ते पानी आता था और कुछ सालों पूर्व तक यह नहर कार्यशील थी और लाल डिग्गी भी इस पानी से पूर्ण रूप से भरता था और राज ऋषि कॉलेज के जलाशय में भी कुछ समय पूर्व तक पानी आता था लेकिन कुछ वर्षों में सरकार की लापरवाही के कारण नहर के ऊपर रास्तों में अतिक्रमण कर लिया गया है, नहर को जगह-जगह तोड़ दिया गया है। 
इस मौके पर गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन को, सिलीसेढ़ नहर पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाना चाहिए, नहर को मरम्मत कर दुरुस्त करना चाहिए और जो नहर बनी हुई हैं उनमें ही मोटी पाइप लाइन डाली जा सकती है और उस पाइप लाइन से अलवर पानी लाया जा सकता है।
 ज्ञापन सौंपने वालों मे ब्रजभूमि कल्याण परिषद के, राष्ट्रीय संयोजक और भाजपा नेता डॉ पंकज गुप्ता, ब्रजभूमि के जिलाध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी, नगर अध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता, गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली, सुमेर सैनी, संदीप शर्मा, सतीश गुप्ता, एडवोकेट सूर्यकांत शर्मा, भाजपा नेता जितेंद्र राठौर, शिवराज सिंह डिंपू, सरपंच शीलू गंडूरा, लखन जोशी, रजनीश बांगा, सतीश अवस्थी, सुनील विरमानी, राजेंद्र सैनी धौली धूब, नितेंद्र चौधरी, कैप्टन रमेश चौधरी, नरेंद्र राठौर नंदू बना, किशोर कुमार शर्मा, एडवोकेट तरुण सैनी, शैंकी शर्मा, अभिषेक शर्मा, विकास गुप्ता, आदि मौजूद रहे।