डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने दिए सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
जयपुर, 24 नवंबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. सोनी ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों का नियमित निरीक्षण किया जाए और सभी विद्यालयों में पेयजल, स्वच्छ टॉयलेट, पुस्तकालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालय पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों में किया जाए और उन्हें पुस्तक पढ़ने और उनका सही रखरखाव करने के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर ने ज्ञान धरा अभियान के तहत भूमि विहीन विद्यालयों को भूखंड और खेल मैदान शीघ्र उपलब्ध कराने और सभी सरकारी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, जन आधार प्रमाणिकरण और आधार प्रमाणिकरण के कार्य समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी और अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजू शर्मा सहित सभी उपखंड शिक्षा अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
डॉ. सोनी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।