नाहरगढ़ पहाड़ी से युवक स्कूटी समेत 100 फीट गहरी खाई में गिरा 

नाहरगढ़ पहाड़ी से युवक स्कूटी समेत 100 फीट गहरी खाई में गिरा 


जयपुर  

सोमवार शाम जयपुर की नाहरगढ़ पहाड़ी पर एक हादसे में 26 वर्षीय जय सिंघल स्कूटी समेत 100 फीट गहरी खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिद्धार्थ नगर, जवाहर सर्किल निवासी जय पहाड़ी पर घूमने गया था और लौटते समय एक वाहन को बचाने की कोशिश में स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा।  

खाई में गिरने के बाद युवक पत्थरों पर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया।  

घायल को तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जय सिंघल के बयान दर्ज होने के बाद ही सामने आएगी।  

पुलिस ने नाहरगढ़ पहाड़ी पर घूमने वाले लोगों से सतर्क रहने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।