सेवंत्री में महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल, स्टेट टीम ने की प्रशंसा
राजसमंद। चारभुजा तहसील के सेवंत्री गांव में लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर का दौरा करने पहुंची स्टेट टीम महिलाओं की मेहनत और नवाचार देखकर अभिभूत हो गई। महिलाओं द्वारा सीताफल (कस्टर्ड एप्पल) के पल्प, मिर्च, नींबू, आँवले और आम जैसे उत्पादों के अचार निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इन महिलाओं ने अपनी कुशलता और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करते हुए टीम को प्रेरित किया।
दौरे के दौरान स्टेट टीम ने देखा कि किस प्रकार यह परियोजना महिलाओं की आजीविका को सशक्त और स्थिर बना रही है। महिलाओं की मेहनत ने टीम को प्रभावित किया, जिन्होंने उनकी आय में हुई वृद्धि और आर्थिक स्वतंत्रता की सराहना की। लाभार्थी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन प्रयासों ने उनके जीवन में किस प्रकार बदलाव लाया।
कार्यक्रम के दौरान रणबांका बालाजी ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह राठौड़ ने कहा, "इन पहलों ने न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और गर्व की भावना भी जागृत की है। यह परिवर्तन ग्रामीण समुदायों की क्षमता का उदाहरण है।"
इस दौरे में ट्रस्ट अध्यक्ष श्वेता सिंह राठौड़, कुंभलगढ़ प्रधान कमला दसाणा, स्थानीय सरपंच विकास दवे और वॉटरशेड विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे। सेवंत्री की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी मेहनत और नवाचारी दृष्टिकोण से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का समापन महिलाओं को निरंतर समर्थन और इन पहलों को क्षेत्रभर में विस्तार देने के संकल्प के साथ हुआ। लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर में स्वरोजगार बढ़ाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं।